Posts

प्यार की पहली सीढ़ी..... (part 2)

आज मैं घर जा रही हूं लेकिन मैं उनको ढूंढ रही थी पर पता नहीं वह कहां गए मुझे पूरे घर में नहीं मिले छत में ढूंढ ली सब जगह ढूंढ ले पर वह मुझे नहीं मिले.... मैंने पूछा किसी से तो मुझे पता चला कि वह तो सब भाइयों के साथ घूमने गए हैं । मुझे बहुत रोना आ रहा था मैं जाते-जाते रोने लगी पता नहीं क्यों मेरा जाने का मन नहीं हो रहा था ऐसा लग रहा था जैसे कुछ छोड़ कर जा रही हूं...... मैं घर आ चुकी थी मुझे घर में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था ऐसा लग रहा था कि काश मैं एक बार और उन्हें देख लेती। मेरी मौसी ने हम सब का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, उस व्हाट्सएप ग्रुप में हम सारे लोग जुड़े हुए थे और वह भी जुड़े हुए थे उन्होंने मेरी उसमें फोटो भेजी और नीचे उसमें लिखा कि यह सबसे सुंदर फोटो है।  वीडियो कॉल में हम सब थे और मैं उनसे लड़ रही थी कि आप मुझसे मिले नहीं थे, तो उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा दोस्तों के साथ घूमने चला गया था नहीं मिल पाया। अब मैं  बिल्कुल नॉर्मल हो चुकी थी मैं अपने घर में अपने काम में मगन हो गई थी। फिर एक दिन मुझे एक अननोन नंबर से मैसेज आया और उसमें लिखा था कि ये मेरा नंबर है, समझ नहीं...

प्यार की पहली सीढ़ी.....

हम दोनों दूर के रिश्तेदार हैं, और आज मैं उनके घर गई..... हम पहले भी मिल चुके हैं पर कभी बात नहीं किए बस काम से काम रखते थे, क्योंकी वह शायद लड़कियों से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और मुझे थोड़े से अच्छे नहीं लगते थे।  पर आज जब मैं उनके यहां शादी में गई तो आज वो मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे... पूरी शादी में उन्होंने मुझसे बात नहीं की लेकिन सिर्फ देखकर मुस्कुराते रहे.... जिस दिन बारात लौट कर आई थी उसके दूसरे दिन रात में खाना खाकर सारे लोग नीचे आपस में गपशप लगा रहे थे और हम सारे बच्चे में फोन चलाने के लिए नेटवर्क की तलाश में छत पर बैठे थे।  सब अपने फोन में व्यस्त थे और वो मेरे पास आकर खड़े हुए मुझसे मेरे बारे में पूछने लगे मुझे क्या पसंद है, मेरी पढ़ाई, मेरे दोस्त के बारे में और हमारी बातें होने लगी, उन्होंने मुझसे पहली बार बात की थी, मैं हमेशा बिंदी लगाती हूं, ये सवाल उन्होंने मुझसे किया था, उन्होंने कहा मुझसे कि मैं बिंदी में बहुत अच्छी लगती हूं, मेरी तारीफ तो बहुतों ने की है पर इस तारीफ में कुछ अलग था।  ऐसा लग रहा था मानो वो आंखे मुझे कुछ कह रही हो पर वह कह नहीं पा रहे। ...